इंडियन कालेज आफ एजुकेशन बेलसोंडा बी एड प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों की दी नाटकीय प्रस्तुति - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

दिसंबर 01, 2024

इंडियन कालेज आफ एजुकेशन बेलसोंडा बी एड प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों की दी नाटकीय प्रस्तुति

 


महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर / इंडियन कालेज आफ एजुकेशन बेलसोंडा के बी एड प्रथम सेमेस्टर,डी एल एड,पी जी डी सी ए,डी सी ए,बी ए ,बी काम,एम ए सभी छात्र छात्राओं के द्वारा वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों व छात्र छात्राओं पर पड़ रहे मोबाइल के गहरे दूषपरभाव को लेकर इंडियन कालेज आफ एजुकेशन परिसर से ग्राम बेलसोंडा तक पैदल मार्च कर गगन भेदी नारे लगाते हुए जागरूकता के ग्राम के गलियों में भ्रमण करते रैली के सकल में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बेलसोंडा में पहुंच कर मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम श्रीमती रेखा चंद्राकर के मुखय आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अरपा पैरी के धार के गीत से शुरू कर स्कूली बच्चों पर वर्तमान समय में मोबाइल से पड़ रहे प्रभाव को लेकर जागरूक करने व मोबाइल से आधार नंबर,ओ टी पी मांग कर ठगी किये जाने से सावधान रहने को लेकर प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दिया गया साथ वार्षिक शैक्षणिक की जानकारी भी मंच के माध्यम से दिया गया। कार्यक्रम को श्रीमती रेखा चंद्राकर, श्रीमती बबीता चंद्राकर ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में बेलसोंडा प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला,हाई स्कूल,हायर सेकंडरी के छत्र छात्राएं सहित इंडिया कालेज आफ एजुकेशन के श्रीमती बबीता चंद्राकर, श्रीमती आर बंजारे,सी एल निषाद,एम एल बारले,एच एल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पालक छात्र छात्राएं उपस्थित थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में बी एड प्रथम सेमेस्टर के सौरभ नंद व टीम का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सात्विक साहू,श्रीषटी दुबे व आभार प्रदर्शन मुरली चंद्राकर के द्वारा किया गया।




Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer