150, विभिन्न सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन किया गया
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुन्द एवं एस. आलोक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.11.2024 को विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत लहरौद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निगमित सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर) योजनांतर्गत भारतीय कृत्रिम निर्माण निगम (एलिम्कों) जबलपुर द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण व कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतु चिन्हिाकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल पंजीयन 150, विभिन्न सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन जैसे मोटराईज्ड - ट्रायसायकल 07, ट्रायसायकल 05 एमआर कीट 03 व्हीलचेयर 02, श्रवण यंत्र 08, स्मार्ट फोन 30. अन्य सहायक उपकरण 85 इस प्रकार कुल 140 का चिन्हाकन किया गया। दिनांक 28.11.2024 को चिन्हांकन शिविर सरायपाली विकासखण्ड के माधवराव सदाशिव गोवलकर हाई स्कूल सरायपाली में आयोजित किया जावेगा।
उपरोक्त शिविर में श्रीमती लता रूपसिंग ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत लहरौद विकासखण्ड पिथौरा विशेष रूप से उपस्थित रही। शिविर श्रीमती संगीता सिंह, उप संचालक समाज कल्याण विभाग एव चन्द्रप्रकाश मनहर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा तथा गुलाब सामल, समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत पिथौरा एवं समाज कल्याण विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त शिविर में निशुल्क भोजन व्यवस्था आकाश अग्रवाल समाज सेवक एवं उनके परिवार जनों द्वारा किया गया, जिसमे लगभग 300 दिव्यांगजन शिविर में उपस्थित कर्मचारी अधिकारी लोगों ने किया।