नशा मुक्ति अभियान 20 गांव का बैठक ग्राम भिथिडीह के कमार डेरा पारा में संपन्न हुआ
देखें विडियो
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /कमार जनजातीय के लोग जो अति पिछड़े माना जाता एव उनका ब्यवसाय बॉस की टोकरी एव अन्य सामान बनाकर बेचना होता है वही शासन भी कमार जन जाती के लोगो को आगे बढ़ाने हरसम्भव प्रयास कर रही है आज कमार डेरा भिथिडीह में कमारों के द्वारा अवैध महुआ शराब पीना व आस पास के क्षेत्र में बेचने के खिलाफ में जो नाश मुक्ति अभियान 20 का जो चल रहा है उसमें सम्मिलित हुए और कमार जनजातीय के लोगो ने कहा की आपके अभियान में हम सभी कमार जाती के लोग पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे ओर क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के खिलाफ हम हमेशा आप 20 गांव के अभियान में सहयोग प्रदान करेंगे
नशा मुक्ति अभियान 20 गांव के अभियान बैठक में मुख्य रुप से कमार डेरा के सभी महिला पुरुष एव क्षेत्र के 20 गांव के प्रमुख व नशामुक्ति अभियान के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन सीताराम चौधरी के द्वारा किया गया। बैठक में अध्यक्ष सादराम पटेल, भीखम ठाकुर, टेकराम निर्मलकर, भूपेंद्र बारीक, प्रदीप पटेल, शैलेंद्र डड़सेना एवं 20गांव के सदस्य, माता बहने उपस्थित रहे।
via Blogger https://ift.tt/4cQE5rh
November 27, 2024 at 09:36PM
via Blogger https://ift.tt/Z0km1yw
November 27, 2024 at 09:36PM