पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के पिथौरा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक खंड पिथौरा के द्वारा विजयदशमी उत्सव पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। आपको बता दे यह आयोजन नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान से सभी स्वंयसेवक पारंपरिक वेशभूषा में एकत्रित हुए। तत्पश्चात एकत्र सभी स्वयंसेवकों के द्वारा सामूहिक रूप से प्रार्थना व भगवा ध्वज प्रणाम के बाद कदम-कदम मिलाकर सुभाषित गीत के साथ पथ संचलन नगर भ्रमण के लिए निकली गई।नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्यारेलाल कोसरिया राज महंत अखिल भारतीय सतनामी समाज, मुख्य वक्ता घनश्याम सोनी प्रांत सह कार्यवाहक छत्तीसगढ़ मुख्य रूप से उपस्थित थे।उपस्थित स्वयंसेवक प्रमुख वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बताया यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने व आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। इसका ध्येय मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना है।
via Blogger https://ift.tt/ro9vwRU
October 21, 2024 at 08:53AM