सफल स्काउट गाइड को जिला संघ के समस्त पदाधिकारीरियों ने बधाई दी है।
महासमुन्द संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर जो अगस्त सिंतबर 2024 में झांकी अभनपुर में आयोजित था में जिला से 17 स्काउट 17 गाइड कुल 34 ने भाग लिया जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुखीपाली से 2 स्काउट, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला बढाईपाली से 2, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुखरीडबरी 5 खुसरूपाली 5 एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द के 3 स्काउट सफल हुवे इसी प्रकार गाइड विभाग से भी 17 गाइड शामिल हुवे जिसमें शासकीय आशीबाई गोलछा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला महासमुन्द से 6, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला खल्लारी से 2, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बढाईपाली 3, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला पिथौरा से 3, शहीद नोहर सिंह शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला छीबर्रा से 3 गाइड शामिल हुवे । सभी स्काउट गाइड के राज्यपाल जांच शिविर में सफल होने पर जिला संघ के समस्त पदाधिकारी जिलाध्यक्ष येतराम साहु , जिला मुख्य आयुक्त चंद्रहास चंद्रहास चंद्राकर, जिला सलाहकार दाउलाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष जय पवार, अशोक अग्रवाल, आनंद साहू, धर्म शीला दास, सौरिन चंद्रसेन, सुधा साहू , सत्यनारायण अग्रवाल, जिला आयुक्त स्काउट मोहनराव सावंत, जिला आयुक्त गाइड अमी रूफस, मुख्यालय आयुक्त नंद किशोर सिन्हा, पूर्व जिला सचिव रामकुमार साहू, जिला सचिव प्रमोद कुमार कन्नौजे, जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र नायक, जिला प्रशिक्षणआयुक्त स्काउट संतोष कुमार साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीलीमा साहू, डीओसी स्काउट अवधेश विश्वकर्मा, डीओसी गाइड लीनु चंद्राकर, सयुंक्त सचिव अर्चना तिवारी , सह सचिव राजीव तिवारी, पूर्व डीओसी कमल लुनिया, सुशील शर्मा, सुरेंद्र मानिकपुरी, योगेश्वर गोलू डड़सेना, मधु शर्मा, ब्लॉक सचिव लता वैष्णव, सत्यनारायण साहू, झनेश कुमार साहू, तुलेंद्र सागर, संबंधित शाला के स्काउटर, गाइडर ने बधाई देते हूवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।