भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न , मिशन 2023 की तैयारियों मे जुटने कार्यकर्ताओं को निर्देश - sanskar.live
WhatsApp%20Image%202024-08-23%20at%2010.07.08%20AM WhatsApp%20Image%202024-08-23%20at%2010.07.07%20AM 888
WhatsApp%20Image%202022-11-04%20at%207.53.01%20AM WhatsApp%20Image%202022-11-04%20at%207.53.19%20AM

फ़रवरी 17, 2022

भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न , मिशन 2023 की तैयारियों मे जुटने कार्यकर्ताओं को निर्देश

.com/img/a/

संस्कार न्यूज़ बागबाहरा :- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महासमुंद की द्वितीय कार्यसमिति बैठक चण्डी मंदिर घुचापाली बागबाहरा मे सम्पन्न हुआ । बैठक मे महासमुंद जिले के सभी जिला एवं मंडलो से पदाधिकारीगणों ने भाग लिया । सर्वप्रथम बैठक मे पहुंचे कार्यकर्ताओं का पंजीयन का कार्य किया गया , तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भारत माता , पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी , पं दीनदयाल उपाध्याय एवं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके बैठक की शुरुआत किया गया । बैठक मे सर्वप्रथम भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए , भाजयुमो द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी वरिष्ठ नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किया । भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए महासमुंद जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को समग्र मार्गदर्शन प्रदान किया । भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन मे आगामी विधानसभा चुनाव मे युवा मोर्चा की भूमिका के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया । भाजयुमो रायपुर सम्भाग के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किये गये आगामी कार्यो को पोलिंग बूथ स्तर तथा शक्ति केंद्र स्तर तक पहुंचाने हेतू निर्देशित किया । महासमुंद जिला सह प्रभारी आशुतोष दुबे ने अपने सम्बोधन मे संगठनात्मक जानकारी महासमुंद जिले के जिला एवं मंडल पदाधिकारीगणों से प्राप्त करते किया तथा सभी को एकजुटता के साथ कार्य करने के लिए आग्रह किया ।

.com/img/a/

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को खल्लारी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रीतम दीवान , जिला पंचायत सदस्य अल्का चंद्राकर , जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर , जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू , जिला कोषाध्यक्ष थानसिंह दीवान , जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा दुबेलाल साहू , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमंत तिवारी , अजय नायक ने भी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को सम्बोधित किया । जिला मंत्री भाजपा शंकर ताण्डी , अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आबिद खान , भाजपा  मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू , पीलेश्वर पटेल , संजय माल्वे , पूनम चंद्राकर अभिषेक चंद्राकर , राजेश सोनी भी अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे । कार्यक्रम मे मंच संचालन का कार्य जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो ब्रम्हानंद पटेल तथा आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो नरेन्द्र बग्गा ने किया ।

.com/img/a/

बैठक मे युवा मोर्चा से धर्मेंद्र यादव , कमलेश ताण्डेय , दीपेश मिश्रा , विकास बघेल , रितेश देवता , नंदकिशन साव , नारायण ताण्डी , मुकेश सिंहा , भूनेश्वर लोधी , नंदु जलक्षत्री , यशवंत साहू , विकास चंद्राकर , विजय पटेल , गोविंद साहू , अरविंद मिश्रा , भूपेंद्र साहू , धर्मेंद्र पटेल , अमन वर्मा , शेखर चंद्राकर , दुर्गाशंकर दुबे , गौरव साहू , प्रकाश पटेल , ओमप्रकाश देवांगन , हीरालाल साहू , सौरभ अग्रवाल , मिलिंद भोई , धनेश्वर साहू , डेविड चौधरी , हेमंत ठाकुर , देवचरण यादव , गगन बघेल , महेंद्र गुप्ता , अशोक दीप , जयकिशन देवांगन , तुसार चौहान  सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

.com/img/a/


Post Top Ad