पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नरेन्द्र सेन को उनकी सक्रियता के चलते प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।ग्राम अमलडीही निवासी नरेंद्र सेन विगत 30 वर्षो से कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा से तत्पर रहे है।अपने पिता जी स्व. प्यारेलाल सेन जो की एक किसान है उनसे भी प्रभावित थे और शुरुआत में बूथ, सेक्टर,ब्लॉक, जिला,प्रदेश के विभिन्न पदों का दायित्व का निर्वाहन करते हुए प्रदेश महामंत्री पद का निर्वहन करेंगे ! खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव एवं बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर जी के अनुशंसा पर श्री सेन जी प्रदेश महामंत्री बनाया गया है श्री सेन जी को बधाई देने के लिए पार्टी के नेताओ का तांता लगा हुआ जिसमे प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव,काशीराम शर्मा,भूषण साहू ,कौशल रोहिल्ला,राजू सिन्हा, शैलेंद डडसेना,गौतम साहू,खीरू पटेल,कमलेश बारीक,गौरहरी प्रधान, सहित और पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया !
अप्रैल 22, 2023
Home
पिथौरा#
नरेन्द्र सेन की सक्रियता के चलते पिछड़ा वर्ग कांग्रेश प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई
नरेन्द्र सेन की सक्रियता के चलते पिछड़ा वर्ग कांग्रेश प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई
Tags
# पिथौरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad

.jpeg)