तत्काल सेलसमेन को हटाकर उचित कार्यवाही की मांग रखी
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ ज्ञात हो कि उचित मूल्य राशन दुकान कंचनपुर की सेलसमेन पूर्णिमा चौहान की आज-कल बहुत ही मनमानी चल रही है । विगत् 5-6 माह से राशन वितरण में कटौती कर राशन वितरण कर रही है। जो कि राशन वितरण में बहुत ज्यादा हेराफेरी कर रही है। गांव पण्डरीपानी, पण्डरीपानी तुकड़ा, कंचनपुर के ग्रामीण प्रत्येक माह देर रात्रि तक अंगुठा देने के लिए अपनी घर के सामने भीड़ इकठ्ठा कर अपनी मनमानी से राशन कार्डधारी अनपढ़ व्यक्ति देखकर चावल, शक्कर को काट कर राशन देती है एवं समस्त कार्डधारी महिलाओं को अंगुठा देने के लिए लगभग एक सप्ताह 10 दिन तक घुमाती है बोलती है मशीन खराब है कल आना परसो आना कहकर टाल मटोल करती है और राशन देने के लिए उचित मूल्य की दुकान ले जाती है पहले घर में अंगुठा उसके कुछ दिन बाद राशन दुकान में राशन कटौती कर राशन वितरण करती है। कभी शक्कर आधा कि.लो. तो कभी शक्कर नही आया है तो कभी चांवल को 5-10 कि.लो. एवं नमक को भी हम हितग्राही को वितरण नही करती। जब कोई महिला व पुरूष आवाज उठाता है तो उसको धमकी व अपने पद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा का अध्यक्ष होने का रौब दिखाती है। और आम ग्रामीणों को बोलती है सभी ग्रामीण मुर्ख है जितना शक्कर, चावल, नमक आया है उतनी ही दुंगी ऊपर से नहीं आया है तो में कहा से दुंगी कहती है और अनपढ़ भोलेभाले हितग्राहीयों को देखकर राशन नही दूंगा जो उखाड़ना है उखाड़ लो जब इसके संबंध में सरपंच को जानकारी दिया गया तो सरपंच ने बताया महिला है और ग्रामीण लोग बोलते है मेरी क्या उखाडोगें ज्यादा बात करोगें तो सभी ग्रामीण एवं सरपंच को झूठी केश में फसाकर जेल भेज दूंगी बोलती है तो में अकेला सरपंच आप सभी ग्रामीणों के बिना कुछ नही कर सकता है ऐसा सरपंच ने कहा। पूर्णिमा स्व सहायता समूह की सेलसमेन पूर्णिमा चौहान ने हम सभी ग्रामीणों को बोलती है मेरे हिसाब से चांवल, शक्कर, नमक लेना है तो लो नही तो यही से भगों ज्यादा बकवास मत करो जहां शिकायत करना है वहां शिकायत कर लो, विधायक के पास जाओ, कलेक्टर के पास जाओ, एस.डी.एम. के पास जाओ चाहे मुख्यमंत्री के पास जाओ मेरा कोई कुछ बिगाड नही सकती ।सेलसमेन पूर्णिमा चौहान की मनमानी को देखते हुए तत्काल सेलसमेन पद से हटाकर उनके ऊपर जांच एवं उचित कार्यवाही कर हम ग्रामीण को जल्द से जल्द इस मनमानी से छुटकारा दिलाने आज ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है