पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /माहे रमजान के 30वां रोजा समाप्त होते ही आज शनिवार को अमन और शांति के लिए हजारों हाथ दुआ के लिए उठे तो सजदे में सिर झुके। ईद की मुबारकबाद के साथ लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर पिथौरा नगर में शांति व भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाया गया ,रोजेदारों के चेहरे पर रौनक, होठों पर मुस्कान, नए परिधान, खुशबू पूरा माहौल महक उठा। छोटे बड़े के भेदभाव से ऊपर उठकर मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की। नगर के ईदगाह खेल मैदान में सुबह से ही चहल-पहल बनी हुई थी । मुस्लिम जमात के लोगों ने तैयारी का जायजा लिया और नमाजियों के सहूलियत को लेकर चौकस नजर आए। सुबह 9:00 बजे लोगों नमाज अदा की। गरीबों के बीच जकात बांटा गया। रहमत और बरकत का महीना मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नियम पूर्वक रोजा रखा। सबसे बड़े त्यौहार को लेकर बच्चे बूढ़े युवा और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। पुरुष जहां सज धज कर ईदगाह की ओर निकले ,महिलाएं पकवान बनाने की तैयारी में जुट गई। सेवई और लच्छो की मीठी खुशबू हर तरफ से आ रही थी। शांति और सद्भाव के साथ लोगों ने त्यौहार मनाया।
अप्रैल 22, 2023
पिथौरा नगर में शांति व भाईचारे के साथ मनाया ईद का त्योहार
Tags
# पिथौरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad

.jpeg)