अक्षय तृतीया पर ग्राम गड़बेड़ा के ठाकुरदेव की पूजा कर चढ़ाया धान - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 22, 2023

अक्षय तृतीया पर ग्राम गड़बेड़ा के ठाकुरदेव की पूजा कर चढ़ाया धान


ग्राम के ठाकुर देव पूजा अर्चना करते हुए


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पिथौरा विकासखंड के ग्राम गड़बेड़ा  मे आज 22 अप्रैल दिन शनिवार अक्षय तृतीया को किसानों द्वारा गांव की देवी देवताओं ठाकुर देव की पूजा अर्चना कर अक्षय तृतीया त्योहार मनाया गया। जिसमें किसानों ने सुबह से काम बंद रखकर गांव के ठाकुर देव में जाकर धान चढ़ाया। परसा के पत्ता का दोना बनाकर और उसमें धान भरकर देवी देवता को अर्पण किये। गांव के बैगा (पंडित) द्वारा पूजा अर्चना कर किसानों को दिया गया जिसके बाद किसान अपने खेत में जाकर धूप, अगरबती दीप जलाकर धान को छिड़ककर धरती की पूजा कर अच्छी फसल की कामना की। पूजा अर्चना में ग्राम के सरपंच, ग्राम प्रमुख सहित ग्रामीण किसान काफी संख्या में उपस्थित रहे





Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer