ग्राम के ठाकुर देव पूजा अर्चना करते हुए
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पिथौरा विकासखंड के ग्राम गड़बेड़ा मे आज 22 अप्रैल दिन शनिवार अक्षय तृतीया को किसानों द्वारा गांव की देवी देवताओं ठाकुर देव की पूजा अर्चना कर अक्षय तृतीया त्योहार मनाया गया। जिसमें किसानों ने सुबह से काम बंद रखकर गांव के ठाकुर देव में जाकर धान चढ़ाया। परसा के पत्ता का दोना बनाकर और उसमें धान भरकर देवी देवता को अर्पण किये। गांव के बैगा (पंडित) द्वारा पूजा अर्चना कर किसानों को दिया गया जिसके बाद किसान अपने खेत में जाकर धूप, अगरबती दीप जलाकर धान को छिड़ककर धरती की पूजा कर अच्छी फसल की कामना की। पूजा अर्चना में ग्राम के सरपंच, ग्राम प्रमुख सहित ग्रामीण किसान काफी संख्या में उपस्थित रहे