दुलीकेशन साहू दोबारा चुने गए साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 19, 2023

दुलीकेशन साहू दोबारा चुने गए साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /साहू समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दुलीकेशन साहू को उनकी सक्रियता के चलते दोबारा प्रदेश साहू समाज में युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।ग्राम कैलाशपुर (डोंगरीपाली) निवासी दुलीकेशन साहू विगत 22 वर्षो से समाज तथा समाज कल्याण के लिए हमेशा से तत्पर रहे है।अपने पिता जी बोधराम साहू जो की एक किसान है उनसे भी प्रभावित थे और शुरुआत में ग्राम, परीक्षेत्र, ब्लॉक, जिला, साहू समाज के विभिन्न पदों का दायित्व का निर्वाहन करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।लगातार 2 कार्यकाल जिला साहू समाज महासमुंद के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चुने गए थे ! करोना काल जैसे विकट परिस्थिति में तात्कालिक जिला साहू समाज अध्यक्ष जी के साथ मिलकर एक अभियान चलाया जिसमे हजारों की संख्या में लोगो ने और समाज के ग्रामीण परिक्षेत्रीय,तहसील इकाइयों ने करोना से लड़ने एक फंड एकत्रित किया जिसका उपयोग एम्बुलेंस,क्वार्नटेन सेंटर और दवाई वितरण आदि कार्य किए। श्री साहू जी को बधाई देने के लिए समाज जनो का तांता लगा हुआ जिसमे प्रमुख रूप से हीराराम साहू, नंदकुमार साहु,नवीन साहू,बसंत साहू,  डोलामनी साहू, डिगम साहू, मनोहर साहू, भूषणसाहु सहित और भी समाज जनों ने बधाई दिया !

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer