महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/गुहा जयंती के उपलक्ष में आज महासमुंद मुख्यालय में भी शानदार तरीके से मनाया गया जिसमें महासमुन्द नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर शामिल हुए साथ ही भगवान श्री रामचंद्र जी का पूजार्चना किया उन्होंने इस शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर यात्रा में शामिल सभी लोगों को बधाई दी यात्रा लोहानी गली से शुरू होकर अंबेडकर चौक नेहरू चौक होते हुए टाउन हॉल पहुंची इस शोभायात्रा में महिलाएं सर पर कलश रखकर शामिल हुई समाज जनों ने जगह-जगह पर स्वागत किया श्री राम लक्ष्मण मे सवार झाकी आकर्षण का केंद्र रही नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर का कहना है कि गुहा जयंती में मुझे शोभायात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ निषादराज निषादों के राजा का उपनाम है। वे ऋंगवेरपुर (वर्तमान-प्रयागराज) के महाराजा थे, उनका नाम महाराज गुहराज निषादराज था। वे निषाद समाज के थे और उन्होंने ही वनवासकाल में राम, सीता तथा लक्ष्मण को अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था। गुरु निषादराज के निषाद समाज आज भी इनकी पूजा करते है। निषादराज के काल में ही केवट ने प्रभु श्रीराम को गंगा पार करावाया। वनवास के बाद श्रीराम ने अपनी पहली रात अपने मित्र निषादराज के यहां बिताई थी ।
जनवरी 21, 2023
गुहा जयंती की शोभायात्रा में शामिल हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष -कृष्णा चंद्राकर
Tags
# महासमुंद#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
महासमुंद#
लेबल:
महासमुंद#
Post Top Ad

.jpeg)