खगोलीयगोली घटना को टेलिस्कोप से देखने की व्यवस्था जगदीशपुर फुटबाल ग्राउंड में
बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चन्द्राकर/आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को साथ बहुत सुन्दर खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन सूर्य अस्त के बाद पश्चिम दिशा में चन्द्रमा शुक्र ग्रह एवं सबसे सुन्दर ग्रह शनि के साथ दिखाई देंगे। जिसे खगोलीय भाषा में चन्द्रमा-शुक्र- शनि युति या कंजक्शन कहते हैं। आज चन्द्रमा के साथ शुक्र एवं शनि ग्रह एक ही राशि में अत्यन्त पास-पास होंगे शाम को सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में हसिए के आकार का चन्द्रमा दिखाई देगा। चन्द्रमा के ठीक नीचे थोड़ा दक्षिण की ओर लट्टू के समान चमकता हुआ शुक्र ग्रह दिखाई देगा, शुक्र ग्रह के ठीक नीचे एवं कम चमकदार शनि ग्रह को आप देख सकेंगे। इस दिन चन्द्रमा सांय 7 बजकर 54 मिनिट पर अस्त हो रहा है। अतः यह नजारा आप लगभग 1 घण्टे 30 मिनिट की अच्छे प्रकार से देख सकेगें। इस घटना को आप अपने घर से ही बिना किसी साधन के अपनी आंखों से भी देख सकते हैं साथ ही इसे देखने के लिए 6 इंच के टेलिस्कोप की व्यवस्था छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा की गई है जिसे सभी क्षेत्र वासी सूर्यास्त के पश्चात ग्राम जगदीशपुर के फुटबॉल ग्राउंड में अवलोकन कर सकते हैं। उपरोक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के सचिव श्री वाय के सोना, खगोल विज्ञान के जानकार श्री अजय कुमार भोई, जगदीश स्कूल के प्रिंसिपल , विद्यार्थी एवं विज्ञान कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।