शिक्षक डिगम साहू को प्रधान पाठक के पद पदोन्नत होने पर भावभीनी विदाई। - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 23, 2023

शिक्षक डिगम साहू को प्रधान पाठक के पद पदोन्नत होने पर भावभीनी विदाई।

                 आज भी गुरु का सम्मान बरकरार

पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /समीपस्थ ग्राम परसापाली के शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक डिगम लाल साहू को शासकीय प्राथमिक कन्या शाला नर्रा विकास खंड बागबाहरा में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर शाला परिवार व ग्रामवासी मिलकर विदाई व सम्मान समारोह आयोजित कर भावभिनी विदाई दिए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिगम लाल साहू प्रधान पाठक, सभाध्यक्ष शंकर लाल धुव्र समिति अध्यक्ष, विशेष अतिथि श्रीमती बिमलेश/मणि पटेल सरपंच, विधायक प्रतिनिधि तुलाराम ध्रुव एस एम सी,प्रधान पाठक बी पी पटेल, पिथौरा संकुल समन्वयक खगेश्वर डडसेना, गड़बेड़ा समन्वयक नरेश पटेल, ग्राम पंचायत सचिव हरिहर यदु, पालक अध्यक्ष सोनूराम ध्रुव , उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ध्रुव,  पंचायत प्रतिनिधि श्रीमती रैनबती ध्रुव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष सिरामन ध्रुव, पूर्व अध्यक्ष सीताराम ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे। शिक्षक डीगम साहू का सम्मान समस्त ग्रामवासी मिलकर शाल श्रीफल व स्मार्ट टी वी भेंटकर सम्मानित किए। ग्राम पंचायत, महिला दुर्गा स्वसहायता समूह, विद्यालय परिवार, पालक गण विद्यार्थी जन ने भी यथायोग्य शाल ,श्रीफल, लेखनी, शिल्ड व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किए। सरपंच बिमलेश मणि ने कहा कि शाला के सर्वांगीण विकास कार्य का सफल संचालन आप ने किया। यही कार्य आपको अपने नए विद्यालय में करना है। समन्वयक नरेश पटेल ने कहा कि साहू सर एक नवाचारी शिक्षक है छात्र छात्राओं के सतत् विकास के लिए नई नई योजना बनाकर निरन्तर कार्य करते रहते हैं। पिथौरा समन्वयक खगेश्वर डडसेना ने कहा कि डिगम साहू मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत से सम्मानित शिक्षक है। एक रोल माडल शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। अपने कार्य के बल पर दूसरे विद्यालय के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। मुख्य अतिथि डिगम लाल साहू ने कहा कि एक शिक्षक को शासन के द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय के सतत् विकास, छात्र छात्राओं के सर्वागिण विकास के लिए कार्य करते रहना चाहिए। कौन कहता है कि वर्तमान में शिक्षक का सम्मान नहीं है। आज आप लोगों के द्वारा दिए गए सम्मान ने यह साबित कर दिया है कि आज भी शिक्षक का सम्मान बाकी है। एक शिक्षक होने के नाते मैं यही कहना चाहूंगा कि हमें हमेशा अपना कार्य निरन्तर करते रहना चाहिए। चौदह वर्ष चार माह बारह दिवस कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। यहां से मिले हुए स्नेह प्रेम प्रेरणा ऊर्जा का उपयोग मै अपने नए विद्यालय के विकास में लगाऊंगा। सभा को शिक्षक पौषराम ध्रुव, सीताराम ध्रुव, जयपाल ध्रुव ने भी संबोधित किए।


सभा में सरपंच प्रतिनिधि मणि पटेल, भानुप्रताप पटेल व्याख्याता, शिक्षिका मालेश्वरी ध्रुव, देवान सिंह, सरजू राम, रूपसिंह, रामसिंह, झाड़ूराम ,नारायण, कमलेश, हंसराम , मोतीराम, दुकलहिन बाई, गंगा ध्रुव, तुलसीदेवदास ,नरेंद्र, दरसू , तुलसी बाई, किरण, कोमल ,भूमिका, गरिमा सहित विद्यालय परिवार ,भूतपूर्व छात्र छात्राएं , पालक गण, ग्राम पंचायत, समिति के सदस्य गण व गणमान्य नागरिक जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका लक्ष्मी पटेल व आभार प्रदर्शन शिक्षक पौषराम ध्रुव ने किया।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer