गढ़फुलझर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाबा बिसाशहे कुल कोलता समाज द्वारा आयोजित बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अक्टूबर 08, 2022

गढ़फुलझर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाबा बिसाशहे कुल कोलता समाज द्वारा आयोजित बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए

मुख्यमंत्री ने गढ़फुलझर में सहकारी केंद्रीय बैंक, मंगलभवन,सार्वजनिक शौचालय सरोवरों का सोन्द्रियकरण की घोषणा की 



महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शनिवार को बसना विकासखंड के गढ़फुलझर में बाबा बिसाशहे कुल कोलता समाज द्वारा आयोजित बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए ।उनके साथ छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण, गृह, व जिला के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू,”नगरीय प्रशासन विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया भी आए थे। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने  रामचंडी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कोलता समाज को बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐसा समाज है, जो एक बड़े वर्ग को अपने साथ लेकर चलता पहै। यह समाज भारतीय समाज, संस्कृति एवं परंपरा को लेकर चलने वाला समाज है, क्योंकि इस समाज के अधिकांश लोग खेती-किसानी करने वाले लोग हैं। मुख्यमंत्री को पड़ौसी प्रदेश ओड़िशा के पारंपरिक व्यंजन प्रमुख अरसापिठा से तौला गया। 



    उन्होंने कहा कि ओडिशा की संस्कृति प्राचीन संस्कृति है और छत्तीसगढ़ मुख्य रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से इस राज्य से जुड़ा है। दोनों प्रदेश के लोगों का रोटी-बेटी का संबंध है। दोनों के अचार-विचार मिलते हैं।एक दूसरे की भाषा के साथ अब छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों खुलने से अग्रेजी भी सीखेंगे है।  कोलता समाज से गढ़फुलझर स्थित रामचंडी मंदिर स्थल को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने,सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा, मंगलभवन,सार्वजनिक शौचालय सरोवरों का सोन्द्रियकरण आदि की मांग पर सहमति दी और घोषणा की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्य स्थलों के साथ-साथ यह स्थल भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार गाँव के विकास और किसानों के लिए लाभकारी योजनायें लायी है ।किसानों का ऋण माफ़,किया। गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की हितग्राहियों को दो किस्त दी जा चुकी है तीसरी किस्त दीपावली से पहले 17 अक्टूबर को दें दी जाएगी। सरकार सभी वर्गों के हितों का ध्यान रख कर काम कर रही है।


 

    कोलता समाज के अध्यक्ष हरीचरण प्रधान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर लोकसभा  सांसद श्री चुन्नीलाल साहू,बसना विधायक देवेंद्र बहादुर खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, अध्यक्ष ज़िला पंचायत श्रीमती ऊषा पटेल, कोलता समाज के पदाधिकारी. समाज के लोग और जनप्रतिनिधिगण, उपस्थित थे।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer