19 वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता किया गया समापन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अक्टूबर 08, 2022

19 वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता किया गया समापन

महासंमुन्द जिला बालक वर्ग ने फाइनल मैच जीता 


महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /जिला प्रशासन के सहयोग से 19 वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन मिनी स्टेडियम महासमुंद में दिनांक 06 से 08 अक्टूबर 2022 तक छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, जिला बास्केटबॉल संघ तथा खेल एवम् युवा कल्याण महासुमंद द्वारा किया गया। आज के प्रतियोगिता के परिणाम - बालिका वर्ग मे तृतीय स्थान हेतु मैच देवेंद्र नगर रायपुर विरुद्ध महासमुंद के मध्य खेला गया। जिसमें देवेंद्र नगर ने 22-21 से जीत हासिल की।


 बालक वर्ग में तृतीय स्थान हेतु मैच महासमुंद कॉर्पोरेशन  विरूद्ध दुर्ग जिला के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग जिला ने 19 -11 से मैच जीता। फाइनल मैच बालिका वर्ग में दुर्ग जिला विरूद्ध भिलाई कॉर्पोरेशन के मध्य खेला गया जिसमें भिलाई कॉर्पोरेशन ने 22-12 से जीता।  इसी प्रकार बालक वर्ग के फाइनल मैच बिरगांव विरुद्ध महासंमुन्द जिला में महासंमुन्द जिला ने 23-7 से जीत दर्ज की।


 समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रमोद चन्द्राकर अध्यक्ष वन उपज समिति जिला महासंमुन्द, श्रीमती अनिता पटेल महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, श्रीमती जे वेणु, अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर, बादल मक्कड़,  जिला अध्यक्ष संघ नुरेन चंद्राकर, हुकुम चन्द्राकर, कामेश लाल, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक, आर. एस गौर, संतोष सोनी ,   कराटे संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, सचिव हिरेन्द्र सोनी, विजय महतो, विवेक मंडल, कोषाध्यक्ष पूरन साहू, राहुल सोनवानी, शुभम तिवारी, कुंदन चंद्राकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


 चयन कमेटी के चेयर मैन आर एस गौर , संतोष सोनी, रोहित पटेल, नूरेन चंद्राकर शामिल हैं। निर्णायक मंडल में नलिन कुमार शर्मा, वीरेन्द्र देशमुख, सीमा पटेल, पलास, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 24 बालक 24 बालिका का चयन किया जाएगा। जो दिसम्बर माह में हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया जाना है।  मंच संचालन राजेश शर्मा द्वारा किया गया।

देखें वीडियो



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer